भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अभी हाल ही में बताया है कि वह अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही है. उन्हें घटिया यानी आर्थराइटिस है, जिसके कारण उनके हाथ पैरों में अकड़न रहती है. इससे पहले उनके पति अविनाश दुबे ने बताया कि शादी के 6 साल बाद भी वह मान नहीं बन पाई हैं.
उन्होंने आईवीएफ की कोशिश भी की लेकिन वह भी असफल रही. संभावना सेठ में अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ दुख साझा किया है. संभावना ने बताया है कि सालों पहले वह रूमेटाइड अर्थराइटिस की बीमारी से ग्रस्त थी और अब उन्हें यह परेशानी दोबारा होने लगी है. एक्ट्रेस ने बताया कि यह सारी परेशानी आईवीएफ के बाद शुरू हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके हाथ और पैर में अकड़न महसूस होती है.
संभावना सेठ ने बताया कि अगर वह लंबे समय तक ठंड में बैठती हैं तो उनके हाथ पैरों में दर्द होने लगता है या सूजन हो जाती है. 1 महीने से अधिक समय से वह दवा खा रही हैं. यह सब कुछ बताते हुए संभावना सेठ फूट-फूट कर रोने लगी. इतना ही नहीं संभावना ने कहा कि उनके कारण पति अविनाश को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके साथ जो हो रहा है उसे लेकर वह काफी परेशान हैं.
संभावना के मुताबिक एक चीज निकलती है दूसरी चीज हो जाती है. दूसरी चीज ठीक नहीं होती है तो तीसरी हो जाती है. यह कहते हुए संभावना ने कहा कि वह अविनाश के लिए बुरा महसूस करती हैं कि उन्हें भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आपको बता दें कि संभावना की शादी 2016 में हुई थी. इतने साल बीत जाने के बाद जब वह आईवीएफ का सहारा ले रहे हैं तो संभावना के शरीर के साथ काफी दिक्कतें आ रही हैं.