देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने देश की शांति से खिलवाड़ कर रहे शरारती तत्वों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धर्म और विचारधारा के नाम पर सद्भावना बिगड़ने और अशांति पैदा करने की साजिश रचने वाली ताकतों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की.
इस कार्यक्रम में धार्मिक प्रमुखों ने चर्चा की और शांति और एकता के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. डोभाल ने कहा कि कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो भारत की प्रगति को बाधित कर रहा है, वह धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं और यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है और देश के बाहर भी फैल रहा है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की चेतावनी निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टीवी पर पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के 2 महीने बाद आई है. नूपुर शर्मा के बयान की खाड़ी देशों ने निंदा की थी. इसके बाद भारत ने आश्वासन दिया कि वह इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
There's an atmosphere of conflict in the world, if we have to tackle that atmosphere, it's important to maintain the unity of the country together. The way India is progressing will benefit people from all religions: NSA Ajit Doval in Delhi pic.twitter.com/RTCDo6LIFq
— ANI (@ANI) July 30, 2022
आपको बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दर्जी की दो मुस्लिम युवाओं ने कैमरे के सामने हत्या कर दी थी. ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भी देखने को मिली थी.