बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) से एक बार मिलने का सपना ना जाने कितने लोग देखते हैं. किसी का सपना पूरा होता है किसी का नहीं होता है. ऐसा ही सपना भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी देखा था. अक्षरा आमिर खान की बहुत बड़ी फैन है और इस समय वह बहुत खुश हैं. अक्षरा को आमिर खान से मिलने का मौका मिला है.
अक्षरा सिंह ने आमिर खान के साथ अपना स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों मेकअप रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो जैसे ही आगे बढ़ता है आमिर खान अक्षरा सिंह को हाथ देते हैं और फिर दोनों लाल सिंह चड्ढा के गाने “फिर ना ऐसी रात आएगी” पर खूब डांस करते हैं.
View this post on Instagram
आमिर खान के साथ डांस करना अक्षरा सिंह के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. आमिर खान के साथ वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “यह एक सपने के सच होने जैसा है, आमिर सर थैंक्यू यह दिन बनाने के लिए मैं इसे कभी नहीं भूल सकती”. जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है उसमें वह ब्लैक एंड वाइट को आर्ड सेट में काफी स्टनिंग लग रही है.