ललित मोदी की सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट के 1 दिन बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. सुष्मिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा है कि, वह काफी खुश है. लेकिन अभी शादी नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा.
सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत खुश हूं. न तो शादी हुई है और न ही इंगेजमेंट. सिर्फ अनकंडीशनल प्यार है. मुझे लगता है इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा. अब अपने काम और जिंदगी में वापस आ जाते हैं. हमेशा मेरी खुशी में शामिल होने के लिए शुक्रिया और जो खुश नहीं हैं इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए. आप सबको बहुत सारा प्यार.
आपको बता दें कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप ऑफिशियल करने के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटोस भी शेयर की थी. इसमें सुष्मिता के हाथ में एक रिंग भी नजर आ रही है, जिससे फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों इंगेजमेंट कर चुके हैं.
ललित मोदी ने गुरुवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर सुष्मिता के साथ कुछ फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को अपना बेटर हाफ बताया था.